Header Ad

Lokesh Kapkoti VDO Exam Qualifed कपकोट के लोकेश ने उत्तीर्ण की VDO परीक्षा

VDO - Lokesh Kapkoti


Lokesh Kapkoti VDO Exam Qualifed कपकोट के लोकेश ने उत्तीर्ण की VDO और पटवारी की परीक्षा 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग Uksssc Exam द्वारा बीते 9 जुलाई को विभिन्न पदों के लिए आयोजित हुई  स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का परिणाम 21 जुलाई को जारी किया गया।  बीते शुक्रवार को घोषित इस परीक्षा परिणामों में अभियर्थियों का अभिलेख सत्यापन के लिए चयन छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य विभिन्न पदों के लिए किया गया। इस परीक्षा परिणामों में कई युवाओं ने बाजी मारी है। इन्हीं युवाओं में से कपकोट के लोकेश कपकोटी ने भी पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) दोनों परीक्षा उत्तीर्ण की है । लोकेश की इस उपलब्धि से जहाँ उनके परिवार एवं पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।

(Uksssc Exam Result 2023)

उत्तराखंड न्यूज़ वाणी टीम से बातचीत के दौरान लोकेश कपकोटी (Lokesh Kapkoti VDO Exam Qualifed) ने बताया कि उन्होंने तीसरे प्रयास से ग्राम विकास अधिकारी (VDO) और पटवारी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बता दें कि लोकेश कपकोटी मूल रूप से बागेश्वर जनपद के कपकोट निवासी हैं। लोकेश के पिताजी उत्तम सिंह कपकोटी जो भारतीय सेना के ITBP में तैनात हैं। लोकेश के माताजी कौशल्या कपकोटी एक गृहणी हैं। लोकेश कपकोटी की दो बहन हैं जिनमें से एक की शादी हो गयी जबकि एक बहन एमएससी की पढ़ाई कर रही हैं। लोकेश कपकोटी की प्राथमिक शिक्षा विवेकानन्द इंटर कॉलेज कपकोट से पूर्ण की तथा कॉलेज की पढ़ाई हल्द्वानी से पूरी की। बीते वर्ष 2019 से Uksssc परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। लोकेश ने यह भी बताया कि उन्होंने पॉलीटेक्निक भी की और जिसके बाद उन्होंने देहरादून में रहकर कोचिंग क्लास ली। लोकेश कपकोटी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माताजी और पिताजी को देते हैं। इस बड़ी मुकाम हासिल करने पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।