Header Ad

Pankaj Martoliya VDO Exam Qualifed - पंकज मर्तोलिया ने VDO, पटवारी सहित तीन परीक्षा उत्तीर्ण

पंकज मर्तोलिया - VDO

Pankaj Martoliya VDO Exam Qualifed - पंकज मर्तोलिया ने VDO, पटवारी सहित तीन परीक्षा उत्तीर्ण

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा बीते 9 जुलाई 2023 को विभिन्न पदों के लिए आयोजित हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का परिणाम 21 जुलाई यानि की शुक्रवार को घोषित किया गया।  बीते शुक्रवार को घोषित इस परीक्षा परिणामों में अभियार्थियों का अभिलेख सत्यापन के लिए चयन छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य विभिन्न पदों के लिए किया गया। इस परीक्षा परिणामों में कई युवाओं ने बाजी मारी है। कई साल से मेहनत कर रहे युवाओं के लिए सरकार द्वारा लगातार रोकी गयी परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जा रहा है। जिससे युवाओं के चेहरे पर खुशी छाई हुई है। ऐसे ही पहाड़ के एक युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं कि जिन्होंने ने एक साथ 3 तीन परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। जी हां हम बात कर रहे जनपद बागेश्वर के पंकज सिंह मर्तोलिया की। ग्राम विकास अधिकारी, क्लर्क और पटवारी की परीक्षा में सफलता हासिल करने पर पंकज के परिवार में ख़ुशी की लहर है। वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

(UKSSSC / VDO EXAM RESULT 2023)

 यह भी पढ़ें-: Lokesh Kapkoti VDO Exam Qualifed कपकोट के लोकेश ने उत्तीर्ण की VDO परीक्षा

हमारी टीम से खास बातचीत में पता चला की  पंकज सिंह मर्तोलिया (Pankaj Martoliya VDO) बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाला गाँव खाई बगड़ का रहने वाले है। पंकज के पिता भगवन सिंह मर्तोलिया भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं। वहीं पंकज मर्तोलिया की माता बसंती देवी एक शुकुशल गृहणी है। परिवार में पंकज का एक छोटा भाई चंद्र शेखर मर्तोलिया है जो की वर्तमान में UKSSSC परीक्षा की तैयारी कर रहा है। पंकज सिंह मर्तोलिया ने बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा विवेकानंद विद्या मन्दिर हिच्चौड़ी कपकोट से की तथा कॉलेज (B.A.) की पढ़ाई हल्द्वानी से पूरी की। वर्तमान में पंकज सिंह देहरादून में रहकर कोचिंग क्लास दे रहे हैं। पंकज अपना सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हैं। पंकज ने इससे पूर्व में VDO पेपर लीक के दौरान भी ग्राम विकास अधिकारी का एग्जाम पास किया था। पंकज परीक्षा की तैयारी 2018 से कर रहे हैं। जिसके चलते वह परीक्षा रद्द होने से दुबारा से परीक्षा देनी पड़ी। इस बार पंकज की मेहनत रंग लाई और एक साथ तीन परीक्षाएं उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है।

( VDO / Patwari Exam Results Out 2023 )