Uttarakhand News |
मिली जानकारी के अनुसार जेब में मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई
राज्य में आये दिन बड़ी बड़ी घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। राज्य के अल्मोड़ा से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। अल्मोड़ा में तैनात शिक्षक का शव रामनगर रोडवेज परिसर में मिलने से मचा हड़कंप। मिल रही सुचना के मुताबिक़ रामनगर रोडवेज परिसर में शुक्रवार देर रात एक शिक्षक का शव मिला। वहीं पुलिस के अनुसार ग्राम मझरा पीरुमदारा निवासी वीरेंद्र कुमार, को अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र स्थित मरचूला प्राथमिक विद्यालय में तैनात बताया जा रहा है।
Uttarakhand News
वहीं पुलिस व मीडिया कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार जेब में मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। वहीं शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा मौत के कारणों क्या था। अभी तक मौत का कारण पता नही चल पाया है। इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को मिलने पर कोहराम मच गया। वहीं घटना की जाँच की जा रही है।