गुलदार का आतंक |
Bageshwar News: बागेश्वर के इन गांवों में मादा गुलदार का आतंक, लोगों में दहशत
बागेश्वर जनपद के गरुड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में मादा गुलदार का आतंक बना हुआ है। मादा गुलदार के साथ उसके बच्चे भी घूम रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रमीणों ने वन विभाग से मादा गुलदार को पकड़ने की मांग की है। आपको बता दें कि गरुड़ तहसील के भेटा, दर्शानी, लोहारी, पाये, खडेरिया, मटेना, जिनखोला, धैना समेत लाहुर घाटी एवं गोमती घाटी में मादा गुलदार का आतंक फैला हुआ है।
female guldar news
मिल रही जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि शाम होती ही मादा गुलदार गावों में घूमती हुई नजर आ रही है। वहीं यह भी बताया कि दिन में मादा गुलदार अपने शावकों के साथ नजदीकी जंगल या खेतों में दिखाई दे रही है। गुलदार ने अभी तक गाँव में कई मवेशियों को अपना निवाला बना लिया है। ग्रमीणों ने बताया कि कई बार वन विभाग को गाँव में मादा गुलदार घूमने की सूचना दे दी है लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं वहीं गाँव की महिलाएं भी खेतों और जंगलों में काम के लिए डर डर कर जा रहे हैं। आते जाते लोगों को रास्ते में शावकों के साथ मादा गुलदार दिखाई देता है। जल्द ही वन विभाग गुलदार को पकड़ने की मांग की है।