Header Ad

BigNews: स्कूल जा रही दो छात्रों पर गुलदार ने किया हमला, एक छात्र ने दिखाई बहादुरी GULDAR ATTACK

GULDAR ATTACK student

BigNews: स्कूल जा रही दो छात्रों पर गुलदार ने किया हमला, एक छात्र ने दिखाई बहादुरी GULDAR ATTACK

राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का  आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। आज एक दिल दहलाने वाली खबर राज्य के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहाँ स्कूल जा रही दो छात्राओ पर गुलदार ने हमला बोल दिया, पीछे से आ रहे छात्र ने पत्थर मारकर गुलदार को भगाया । जिसने दो छात्रों की जान बचाई। आज गुरुवार के सुबह स्कूल जाते समय दो छात्रों पर  गुलदार ने हमला करने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। पीछे से आ रही तीसरी छात्रा ने पत्थर मारकर गुलदार को भगाया और छात्राओ की जान बचाई। आप को बता दें कि बागेश्वर जिले में गुलदार का आतंक लगाता बढ़ते जा रहा है। ऐसे स्थिति में अकेले  चलने में लोगों को डर लगता है।

GULDAR ATTACK Bageshwar News Today

गरुड़ क्षेत्र में भी कई लोगों और बच्चों पर गुलदार के द्वारा हमला किया जा चुका है। जो आज सूचना मिली है बागेश्वर से एक भयानक घटना होते-होते बची है जिसमें दो छात्राए राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी को जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में दोनो छात्राओ पर गुलदार ने हमला बोल दिया। हालांकि पीछे से आ रहे दो छात्रों ने यह सब देखा और उनके द्वारा गुलदार पर पत्थरों से हमला करके भगाया गया। जिससे गुलदार वहां से भाग गया अगर पीछे से आए छात्र ना होते तो दोनों छात्राएं आज गुलदार का शिकार हो होती। वही छात्रों पर हुए हमले के बाद दोनो छात्राओं को सीएचसी बैजनाथ लाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज चल रहा है। वही गुलदार के लगातार बढ़ते हमलों पर  स्थानीय लोगो द्वारा प्रशासन पर नाराजगी जताई। और जल्द  से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की। वहीं ग्रमीणों ने वन विभाग को गुलदार को पकड़ने की अपील की है। पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।