Laxman singh file photo |
Laxman Singh Garhwal Rifles शहीद जवान लक्ष्मण सिंह भारतीय सेना की 20 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया
देवभूमि उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां भारतीय सेना का एक वीर सपूत ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए है। मिल रही जानकारी के अनुसार शहीद जवान की पहचान लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे भारतीय सेना की 20 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। आपको यह बता दें कि शुक्रवार को जैसे ही शहीद जवान लक्ष्मण का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो तिरंगे में लिपटे हुए शव को देखकर परिजन बिलख पड़े। लक्ष्मण की मां और पत्नी जहां उनके पार्थिव शरीर से लिपटकर बेसुध हो गई वहीं इस करूण दृश्य से बेखबर लक्ष्मण के दो मासूम बच्चों को देखकर वहां उमड़े पास-पड़ोस के ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गई। परिजनों के अंतिम दर्शनों के बाद लक्ष्मण का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ पैतृक चोंरी घाट पर किया गया, जहां सेना में ही कार्यरत उनके बड़े भाई शेर सिंह ने लक्ष्मण की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान समूचे क्षेत्र लक्ष्मण सिंह अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा लक्ष्मण तेरा नाम रहेगा आदि नारों से गूँज उठा।
Laxman Singh Garhwal Rifles Army News
मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र के फरकंडे तल्ली गांव निवासी लक्ष्मण सिंह भारतीय सेना की 20 गढ़वाल राइफल्स में बतौर नायक कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पंजाब के भटिंडा में थी। जहां से वह अपनी यूनिट के साथ फायरिंग अभ्यास के लिए राजस्थान के बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज गए थे। बताया गया है कि अभ्यास के दौरान बीते 6 अगस्त को जब लक्ष्मण अपनी ड्यूटी पर फायरिंग रेंज के नार्थ कैंप में बतौर कोत एनसीओ तैनात थे। इसी दौरान एक गोली उनके पेट पर लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें सेना के अधिकारियों द्वारा रेंज के एमआई रूम में ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पहले सूरतगढ़ के सैन्य अस्पताल और फिर वेस्टर्न कमांड सैन्य अस्पताल चंडी मंदिर पंचकूला भेजा गया जहां बीते बुधवार 22 अगस्त को वह जिंदगी और मौत की यह जंग हार गए और उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड दिया। शहीद लक्ष्मण अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो मासूम बच्चों (बेटा 4 वर्ष एवं बेटी 6 वर्ष) के साथ भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते बिलखते छोड़ गए हैं ।