Header Ad

उत्तराखंड ब्रेकिंग: जिला पंचायत राज अधिकारी को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा, किया गिरफ्तार

1 लाख रुपये लिए रिस्वत

उत्तराखंड ब्रेकिंग: जिला पंचायत राज अधिकारी को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा, किया गिरफ्तार

राज्य के उधमसिंह नगर से ऐब बड़ी खबर सामने आ रही है। रूद्रपुर के मेट्रोपोलिस मॉल में घूस लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी को विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ धर लिया। टीम आरोपी को घसीटते हुए अपने साथ हल्द्वानी ले गयी। बताया जा रहा है कि डीपीआरओ ने बिल पास करने के नाम पर एक लाख रुपये की घूस मांगी थी। अभी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Breaking News Haldwani Udham singh nagar

राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहीम के अंतर्गत जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1064 से प्राप्त शिकायत निदेशक सतर्कता उत्तराखंड के निर्देशानुसार आज गुरुवार यानि 24 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान  सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा IPS के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान  सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल अनिल मनराल के पर्यवेक्षण में विजलेंस टीम द्वारा निरीक्षक ललिता पांडे के नेतृत्व में शिकायतकर्ता के शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी , रूद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर रमेश चंद्र त्रिपाठी पुत्र गंगा प्रसाद त्रिपाठी हॉल निवासी क्वार्टर 5  आफिसर कॉलोनी, विकास भवन के पीछे रूद्रपुर उधम सिंह नगर स्मार्ट बाज़ार रूद्रपुर की पार्किंग में शिकायतकर्ता से 1,00,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। ट्रैप प्रभारी ललिता पांडे के अतिरिक्त निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, निरीक्षक हेम चन्द्र पांडे, जगदीश बोहरा, नवीन कुमार, गिरीश चंद्र जोशी शामिल रहे।