बाघ का आतंक |
वन विभाग की टीम ने लगभग 25 हवाई फायर किए तब जा कर बाग ने सव को छुड़ाने में सफलता प्राप्त हुई
अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है उधम सिंह नगर के खटीमा के सूरई वन रेंज संख्या 47 बी के अंतर्गत जंगल में घास लेने गया एक व्यक्ति को बाघ ने बनाया अपना शिकार। मिली सूचना के मुताबिक बताया जा रहा है कि आसपास की ग्रामीणों इलाको में दहशत का माहौल हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ बाघ का आतंक आये दिन बढ़ता जा रहा है। इस इलाके में करीब 6 लोगो को अपना निवाला बना चुका है। जंगल गया व्यक्ति कुछ कर पाता अभी अचानक एकदम से घात लगाए बैठा बाघ ने व्यक्ति पर हमला बोल दिया।
वहीं घटना के सुचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने लगभग 25 हवाई फायर किए तब जा कर बाग ने सव को छुड़ाने में सफलता प्राप्त हुई। घटना की जानकारी के माध्यम से एसडीओ संतोष पंत ने बताया इस क्षेत्र में हो रही घटना के अनुसार पीलीभीत के रहने वाले दो दंपत्ति जंगल से घर के लिए निकल रहे थे वही मृतक की पत्नी ने बताया की अचानक से जंगली जानवर ने उनके पति पर हमला कर दिया। और झाड़ियों में लेकर चला गया। जैसी जंगली जानवर ने हमला किया वैसे ही पत्नी जोर से चिल्ला चिल्लाकर आसपास की जीतने भी ग्रामीण लोग थे वहाँ एकत्रित हो गए।
GULDAR ATTACK uttarakhand News
बताया जा रहा है कि पत्नि के द्वारा दी गयी सूचना मिली वन विभाग की टीम को मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। शव को अपने कब्जे में ले लिया, और पुलिस ने शव को पोस्टमास्टर के लिए भेज दिया।साथी उन्होंने यह भी कहा है कि हमारे द्वारा लगातार इस क्षेत्र में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। हम लोग गांव के लोगों को जागरुक करते हैं कि जंगल में अकेले नहीं जाना है, क्योंकि ऐसे ही घटनाएं बहुत हो चुके हैं। इसलिए जिन्हें जंगल जाना हो तो साथ में जाने की अपील की है । वही इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।