Scooty Accident
20 वर्षीय अनीता की साड़ी स्कूटी के पिछले टायर में फंस गई। साड़ी फंसने के कारण स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों नीचे गहरी खाई में जा गिरे
राज्य के हल्द्वानी से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। मंदिर के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे पति पत्नी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत। यहां हैड़ाखान रोड पर पसोली के पास चलती स्कूटी के टायर में साड़ी फंसने से एक महिला और उसका पति 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस टीम के अनुसार मूल बहेड़ी उत्तर प्रदेश और हाल देवीपुरा चोरगलिया निवासी किशन लाल कश्यप की शादी आठ माह पहले रामपुर के अनीता से हुई थी। बीते सोमवार को नवविवाहिता पति के साथ हैड़ाखान मंदिर दर्शन के लिए गई थी।
देर शाम करीब साढ़े छह बजे दोनों हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पसोली के पास 20 वर्षीय अनीता की साड़ी स्कूटी के पिछले टायर में फंस गई। साड़ी फंसने के कारण स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों नीचे गहरी खाई में जा गिरे। पति कुछ दूरी पर अटक गया। वहीं महिला करीब 70 मीटर दूर खाई में जा कर रुकी। राहगीरों ने सड़क पर स्कूटी गिरी देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर काठगोदाम थाना पुलिस टीम ने पहुँचकर रेस्क्यू कर पहले पति को बाहर निकाला। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद घायल महिला को रात करीब 9 बजे बाहर निकाला । घायल महिला को स्थानीय अस्पताल हल्द्वानी पहुंचाया गया।
Scooty Accident uttarakhand News
जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिल रही खबर के अनुसार हादसे में पति को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि अनीता का पति किशन अपने क्षेत्र में ही पेंटर का काम करता है। एस.ओ. काठगोदाम ने बताया की पुलिस ने रेस्क्यू कर पति-पत्नी को बाहर निकाल दिया था। इसके बाद अस्पताल में भर्ती किया गया, यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। नवविवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है