Header Ad

पहाड़ की इन दोनों बहिनों ने इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक, प्रदेश में ख़ुशी की लहर

Manasa and gaytri rawat gold Medalist

फाइनल में मनसा और गायत्री रावत ने वेनेला कालकोटिया श्रीयंसी की जोड़ी को 23-21, 11-21 और 24-22 से हराया। वहीं इन दोनों बेटीयों की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में सूरी और श्रावणी को 20-22 , 21-27 और 21-11 से हार का सामना कराया

राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्रों में बड़ी मुकाम हासिल कर प्रदेश का नाम ऊँचा कर रही है। वहीं बात करें खेल क्षेत्र की तो इसमें भी पहाड़ की बेटियां अपना जीत का परचम लहरा रही हैं। आप ऐसे ही पहाड़ की दो बेटियों से परिचय कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र परिवार के साथ - साथ उत्तराखण्ड का भी नाम रोशन किया है। जी हम बात कर रहे हैं राज्य का पहाड़ी जिला अल्मोड़ा की मनसा और गायत्री रावत की। 

Manasa and gaytri rawat gold medalist

जिन्होंने कोटक इंडिया जूनियर इंटरनेशनल सीरीज में अपनी जोरदार प्रदर्शन से जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल किया। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त से 27 अगस्त तक हैदराबाद में किया गया था। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन के संघ के सचिव बी एस मनकोटी के अनुसार युगल मुकाबले के 3 क्वार्टर फाइनल में मनसा और गायत्री रावत ने वेनेला कालकोटिया श्रीयंसी की जोड़ी को 23-21, 11-21 और 24-22 से हराया। वहीं इन दोनों बेटीयों की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में सूरी और श्रावणी को 20-22 , 21-27 और 21-11 से हार का सामना कराया। सेमीफ़ाइनल में  अपनी जगह बनाई। सेमीफाइनल मैच में मनसा और गायत्री की जोड़ी ने यातवीन केटलिंग और पास ऑर्न फनाचेत के सामने हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्हें कांस्य पदक हासिल हुआ।

International badminton tournament

अपने पहले प्रयास में कांस्य पदक जीतने वाली मनसा और गायत्री रावत ये दोनों सगी बहन हैं। इन दिनों की जोड़ी ने बीते महीने पहले बंगलुरू में आयोजित ऑल इंडिया जूनियर टूर्नामेंट में महिला युगल में स्वर्ण पदक हासिल किया है। दोनों बहिन प्रकाश पादुकोण एकेडमी में कोच डी के सेन और लोकेश नेगी से ट्रेनिंग ले रहीं हैं। इस उपलब्धि हासिल करने पर प्रदेश की जनता का खूब प्यार मिल रहा है और प्रदेश का नाम ऊँचा किया है। वहीं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पहाड़ की बेटियां का हुनर प्रदेश से बहार जा कर भी अपना जीत का झंडा फहराया है।