हरक सिंह रावत |
पूर्व मंत्री उत्तराखंड हरक सिंह रावत के बेटे की संपत्तियों पर पड़ी रेड, विजिलेंस की टीम कर रही छापेमारी
आये दिन राज्य के नेताओं के घोटालों के खबर आते रहती है तथा कई नेताओं की संपत्ति की जाँच हो चुकी है। अब एक और उत्तराखण्ड के मंत्री रहे कांग्रेस नेता सवालों के घेरे में। इस वक्त एक बड़ी खबर राज्य की राजधानी देहरादून से सामने आ रही है बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री उत्तराखंड हरक सिंह रावत के बेटे की संपत्तियों पर पड़ी रेड, विजिलेंस की टीम कर रही छापेमारी । अब उत्तराखंड पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं विजिलेंस की टीम ने उनके बेटे की संपत्तियों पर रेड कर ली है।
Uttarakhand News Dehradun News
बताया जा रहा है कि कार्बेट घोटाले के मामले में छापेमारी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक है अभी तक विजिलेंस से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर रावत एक बार फिर मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे के देहरादून शंकरपुर स्थित कालेज और पेट्रोल पंप में विजलेंस के छापेमारी भी चल रही है। इस खबर से खलबली मच गयी है। अभी जाँच की जा रही है।