LPG gas cylinder |
उपभोक्तओं को 200 रूपये की सब्सिडी मिलने की घोषणा कर दी है। घरेलू गैस सिलेंडर धारकों को यह फायदा आज से ही मिलेगा
घरेलू गैस सिलेंडर धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला। रक्षाबंधन पर्व से पहले केंद्र सरकार ने आम जनता को बढ़ती महंगाई से राहत दी है। मोदी सरकार ने अभी अभी रसोई गैस सिलेंडर में 200 रूपये की कटौती की है। वहीं उज्जवला योजना गैस धारकों के लिए और भी राहत मिलेगी। उपभोक्ताओं को 400 रूपये की कटौती मिलेगी। इससे करीब 33 करोड़ धारकों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ससोई गैस सिलेंडरों के दामों में कटौती की है।
LPG gas cylinder big News india
केंद्र सरकार ने आ1म जनता महंगाई की मार झेलते हुए यह फैसला लिया गया कि सभी उपभोक्तओं को 200 रूपये की सब्सिडी मिलने की घोषणा कर दी है। घरेलू गैस सिलेंडर धारकों को यह फायदा आज से ही मिलेगा। केंद्र सरकार ने इस महंगाई की भारी मार को देखते हुए राहत की राह दिखा रही है। कैबिनेट बैठक में इस फैसले को लेकर सब्सिडी आज से ही लागू करने को कहा है। सभी को रक्षाबंधन पर्व पर मोदी सरकार का तोहफा। केंद्र सरकार ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि रसोई गैस का लाभ सिर्फ उज्ज्वला गैस धारकों को ही मिलेगा। अन्य किसी भी घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। उज्जवला योजना उपभोक्ताओं को 200 रूपये की सब्सिडी दी जा रही थी । अब इन लाभार्थियों को 200 से बड़ा कर 400 रूपये की सब्सिडी देने का मोदी सरकार ने फैसला लिया है।