स्कूल बस में लगी आग |
गोपेश्वर के पास क्राइस्ट एकेडमी जो स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी अचानक स्कूल बस में आग लग गयी , तभी बस में धुआं ही धुआं हो गया
राज्य के चमोली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज मंगलवार को जब पुलिस उपाधीक्षक जनपद मुख्यालय से मीटिंग कर वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में हल्दापानी गोपेश्वर के पास क्राइस्ट एकेडमी जो स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी अचानक स्कूल बस में आग लग गयी , तभी बस में धुआं ही धुआं हो गया। इस दौरान बस में मौजूद स्कूल के बच्चों में चीख पुकार मच गयी। तभी मौके पर वहाँ से गुजर रही पुलिस उपाधीक्षक ने अपना वाहन रोककर जान जोखिम में डाल बस में मौजूद बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। इसी हादसे से बचकर बहार निकाले गए बच्चों के मुँह पर खुशी छा गई।
Uttarakhand News School Bus
इसी मौके पर वाहन चालक को पुलिस थाना ले गए तथा वाहन स्वामी एवं विद्यालय प्रबंधक को भी मौके पर थाने में बुलाया। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के आदेशानुसार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत सभी स्कूल बसों का निरीक्षण कर उनमें मुहैया कराई जाने वाली सभी सुविधाओं की पूरी तरह से जांच की जायेगी। जसमें स्कूली बच्चों को पूरी तरह से सुरक्षा मिल सके । इसमें किसी भी तरह की ढिलाई एवं छूट नही दी जायेगी। निर्धारित नियमों के उल्लंघन करने पर सम्बंधित बस एवं स्कूल प्रबंधक पर कड़ी कार्यवाही करनी होगी।