स्कूल में अवकाश |
(Uttrakhand School News ) बारिश के कारण इन जिलों के सभी स्कूल रहेंगे बंद
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों एवं मैदानी क्षेत्रों में लगातार बढ़ती बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त है। वहीं एक तरफ राज्य के कई जिलों में रेड अर्लट जारी किया गया है। इस की मद्देनजर रखते हुए शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल, और उधम सिंह नगर जिलों में तो कहीं भारी बारिश के कारण से रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के चलते पौड़ी गढ़वाल में आंगनवाड़ी केंद्रों तथा कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों को 12 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है।
Uttarakhand School News
जिलाधिकारी आशीष के आदेश के मुताबिक भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के द्वारा 11 अगस्त 2023 को अपरान्ह 1 बजे से मौसम अनुमान के अनुसार 12 अगस्त को राज्य के गढ़वाल मंडल में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून उत्तराखंड चेतावनी मध्यनजर छात्र छात्राओं सुरक्षा के दृष्टिगत शनिवार 12 अगस्त 2023 को शासकीय अर्धशासकीय एवं निजी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।