Today Weather |
Uttrakhand Weather: इन दस जिलों में हो सकती है तेज बारिश, अलर्ट जारी
इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों तथा मैदानी क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है। कहीं कहीं बारिश से लोगों का आजीवन अस्त व्यस्त है। बीते दिनों कई बार उत्तराखंड में रेड अलर्ट घोषित किया गया था। आज फिर से एक बड़ी खबर मौसम विज्ञान केंद्र से सामने आ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा उत्तराखंड के दस जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। राज्य के राजधानी देहरादून, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल चंपावत जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, चमोली जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बारिश होने के आसार हैं।
Uttrakhand Weather Today
मौसम को देखते हुए केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इन दस जिलों में बिजली, तेज गर्जन और भारी बारिश हो सकती है। जबकि 22 अगस्त से राज्य में तेज बारिश होने के आसार हैं। इसी मौसम को देखते हुए कई स्कूलों में भी अवकाश घोषित कर सकते हैं। पहाड़ों में लगातार बारिश से लोग परेशान हैं। मोटर मार्ग कई जगहों पर धसने का डर रहता है।