Header Ad

Uttrakhand: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी,मची चीख पुकार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बस खाई में गिरी

Uttrakhand: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी,मची चीख पुकार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Today Uttarakhand News: 

राज्य के आये दिन राज्य के किसी ना किसी क्षेत्र से हादसों की खबर आते रहती है ऐसे ही खबर आज उत्तरकाशी जनपद मिल रही है । यहाँ अभी अभी एक दर्दनाक हो गया है, जहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक बस गहरी खाई में जा गिरी। सूत्रों से मिली जानकारी हादसे में पांच से छह लोगों की मौत की सूचना मिली है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर ही रेस्क्यू जारी रही। मिली जानकारी के अनुसार, जो बस खाई में गिरी बस संख्या (UK 07 8585) जो 33 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिर गई। 

सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 27 घायलों को रेस्क्यू किया गया है। जिन्हें इलाज के लिए स्थानी चिकित्सालय भेजा गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर डीएम और एसपी उत्तरकाशी, उप जिलाधिकारी, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, फायर सर्विस, 108 एम्बुलेंस मौके पर ही मौजूद रही। और मौके पर रेस्क्यू जारी रही।