जलता हुआ मकान |
पड़ोस में रहने वाले हरिदत्त भट्ट ने मकान से धुआं निकलते हुए देखा तभी दिव्यांग बसन्त बल्लभ को जगाया
राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ एक दिव्यांग के घर में आग लग गयी। माकन से धुंआ देखकर पड़ोसी ने घर के अंदर सोया हुआ दिव्यांग को जगाया। तभी मौके पर सभी लोग एकत्रित होकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि दन्या के तहसील भनोली के अंतर्गत चपडोला गाँव के एक आवासीय भवन में सुबह के तड़के आग लग गयी। आवास निवासी दिव्यांग बसंत बल्लभ भट्ट अपने तीन मंजिले घर पर अकेला रहता था।
वहीं पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब चार बजे मकान के तीसरी मंजिल में अचानक आग लग गयी । इसी मंजिल पर बसन्त बल्लभ भट्ट सोया हुआ था। तभी पड़ोस में रहने वाले हरिदत्त भट्ट ने मकान से धुआं निकलते हुए देखा तभी दिव्यांग बसन्त बल्लभ को जगाया। वहीं आस पास के लोगों को बुलाकर आग पर काबू पाया। दन्या के डीके जोशी मौके पर पहुचे और प्रशासन को सूचित किया। मौके पर राजस्व उप निरीक्षक चन्द्र सिंह राठौर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुचे। वहीं देखते देखते पूरा मकान राख हो गया। आस पास के मकानों को बचा लिया गया है। वहीं सामान का जायजा लिया।