हर्ष आर्ट गैलरी बागेश्वर |
Bageshwar: बागेश्वर में आज हर्ष आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया गया, प्रवेश शुरू
आज 21 सितम्बर 2023 गुरुवार को
हर्ष आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया गया। हर्ष आर्ट गैलरी द्वारा बागेश्वर जनपद के युवाओं एवं हर वर्ग के लोगों को पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में Acrylic colour painting, Oil cooler painting, soft pestel painting, charcoal painting, Reverse art painting सहित कई अन्य तरह के पेंटिंग कला कराई जाएगी। जिसमे उद्घाटन से पहले ही कई बच्चों ने प्रवेश ले लिया है। आपको बता दें कि बागेश्वर जनपद के अंतर्गत आने वाला गांव लेटी निवासी नंदन सिंह द्वारा हर्ष आर्ट गैलरी के नाम से कला प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है। आज गुरुवार को उनकी माता विष्णुली देवी द्वारा रिबन काटकर आर्ट गैलरी institute में प्रवेश पूजा की गयी। इस दौरान नंदन सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण बच्चों तथा अन्य वर्गों के लोगों को भी दी जायेगी। इस आर्ट गैलरी खोलने का काफी कठिन परिश्रम के बाद आज अपने जनपदीय क्षेत्र में अपनी कला का हुनर दिखा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बचपन से ही काफी संघर्ष किया है, आज उनकी कलाकारी (पेंटिंग) पूरे प्रदेश में छा रही है। नंदन की पेंटिंग को देख राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वाह वाही करने में पीछे नहीं हटे।
मौजूद लोग |
नंदन की पेंटिंग की खूब तारीफ की, जब खुद मुख्यमंत्री की एक सुन्दर तस्वीर पेंटिंग कर नंदन उनके पास पहुँचे तभी नंदन को खूब शाबासी दी साथ ही कहा कि आपकी मेहनत खूब रंग लायेगी और इसी तरह से आगे बढ़ते रहें। कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल समेत कई महान व्यक्तिओं की पेंटिंग कर उन्हें भेंट की है। उन्होंने बताया की हर्ष आर्ट गैलरी में अभी करीब 14 बैंच लगे हैं। जो पूरी तरह से कार्यपूर्ण हैं । प्रशिक्षण लेने वालों की संख्या बढ़ने पर अधिक बैंच लगाएंगे। आपको बता दें कि हर्ष आर्ट गैलरी इंस्टिट्यूट निकट डिग्री कॉलेज गेट, पिंडारी रोड बागेश्वर पर स्थित है। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर हरीश ऐठानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी, राजू टंगड़िया, नरेंद्र खेतवाल, दीपक खेतवाल, मोहनी कोरंगा, जय सूर्या, लोक गायक कमल नयान आदि लोग मौजूद रहे।