Bageshwar |
Big News: बागेश्वर में 01.83 लाख कैश के साथ प्रचार सामग्री जब्त, आचार संहिता का उल्लंघन
राज्य के बागेश्वर में उपचुनाव को लेकर राजनीति पार्टियां जोरों पर हैं। वहीं एक तरफ से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है बागेश्वर जिले से मिल रही जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश थाना बैजनाथ के क्षेत्रांतर्गत में एसओजी की सूचना पर निर्वाचन संबंधी ड्यूटी में लगी टीम और थाना बैजनाथ की पुलिस टीम चेकिंग की, तो एक वाहन से 01 लाख 83 हजार 850 रुपये का कैश बरामद किया है। वहीं इस वाहन में कांग्रेस की प्रचार सामग्री भी मिली। जिसको पुलिस ने कैश व प्रचार सामग्री जब्त कर ली गई है।
Bageshwar News Today
उस दौरान चल रही चेकिंग टीम ने थाना गेट बैजनाथ पर वाहन संख्या UK06BF 8777 महेंद्रा XUV 300 को रोककर चेक किया, तो वाहन चालक मुकेश चन्द्र पुत्र हरीश चंद्र निवासी ग्राम भुमका, पोस्ट नाई खनश्यू, जिला नैनीताल के रहने वाले निकले। कब्जे से वाहन से कुल 1,83,850 रुपये बरामद हुए। इस संबंध में चालक के पास कोई वैध प्रमाण व दस्तावेज नहीं मिला। बताया जा रहा है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दृष्टिगत यह धनराशि सहित प्रचार सामग्री के जब्त कर ली गई है, और अग्रिम कार्यवाही के लिए रिपोर्ट अग्रेसित की जा रही है। हमारी न्यूज़ पोर्टल के साथ आगे की खबरों के लिए बने रहे।