Yuvraj Singh Panwar CAPF |
बीएसएफ की नौकरी ट्रेनिंग छोड़ कर और SSC CPO परीक्षा की तैयारी में जुट गए युवराज सिंह पंवार , सपना हुआ पूरा
राज्य के लिए टिहरी गढ़वाल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एसएससी, सीपीओ, सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें उत्तराखंड के अनेक युवाओं ने सफलता हासिल की है वहीं इसी श्रेणी में एक और नाम टिहरी गढ़वाल के युवराज सिंह पवार का भी जुड़ गया है। आपको बता दें कि मूल रूप से अलमस जौनपुर टिहरी गढ़वाल निवासी युवराज सिंह पवार को एसएससी सीपीओ भर्ती परीक्षा में देशभर में 728 रैंक हासिल हुई है और इसके अंतर्गत उनका चयन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस (CAPF) के लिए हुआ है। इस खबर से परिजनों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है।
Yuvraj Singh Panwar CAPF
बता दें कि युवराज के पिता रुक्म सिंह पवार जहां एक ड्राइवर हैं वहीं उनकी मां एक कुशल गृहिणी हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि युवराज अभी तक कई राज्य स्तरीय और केंद्र स्तरीय परीक्षाएं उत्तीर्ण कर चुके हैं जो इस प्रकार से हैं। 2022 में पहला एग्जाम उत्तराखंड D.EL.ED के बाद,लगातार SSC GD 202, SSC GD 2022, UPSC -CDS 2021 -2022, DSSSB junior assistant, Uttarakhand PCS prelims, SSC MTS 2021, SSC CGL prilims 2021-22, Delhi police HCM ministerlial 2022, Uttarakhand police, Uttarakhand forest guard,
SSC CPO 2022 (Yuvraj panwar CAPF SI) इतने सारे पेपर देने के बाद, अब जा के हुआ चयन। मिली जानकारी के अनुसार युवराज की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव के ही सरकारी विद्यालय जौनपुर टिहरी गढ़वाल से हुई और उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने DBS पीजी कॉलेज देहरादून में एडमिशन लिया लेकिन युवराज कहते हैं कि हिंदी मीडियम से होने की वजह से वह पहले ही साल चार विषयों में फेल हो गए जिसकी वजह से उन्होंने अपने घर वालों को बताए बिना चुपचाप श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से प्राइवेट BA का फॉर्म डाल दिया और वहीं से वर्ष 2020 में स्नातक किया। युवराज का का बचपन से सपना था कि उनके कंधे पर दो स्टार हों और इस सपने को कड़ी मेहनत से लक्ष्य कर लिया हासिल है।
Uttarakhand News Today
मिडिया से खास बातचीत में युवराज बताते हैं कि उनका बचपन से सपना था कि कभी उनके कंधों पर भी डबल स्टार लगे और उनके माता-पिता का सिर भी गर्व से ऊंचा हो इसलिए उन्होंने बीएसएफ की नौकरी ट्रेनिंग में ही छोड़ दी और SSC CPO परीक्षा की तैयारी में जुट गए। इस दौरान उनके परिजन उनसे नाराज भी रहे लेकिन वह कहते हैं कि मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं इससे बेहतर कर सकता हूं और समाज के ताने भी सुने और घर वालों की नाराजगी भी सह ली। अब युवराज का चयन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के लिए हो चुका है जो कि वाकई परिजनों और क्षेत्र के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है। इस खबर से आज पूरा क्षेत्र समेत प्रदेश का मान बढ़ाया है। परिजनों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है।