Car accident |
दर्दनाक हादसा चैलूसैन ऋषिकेश मोटर मार्ग पर परसुली खाल के पास सिलोगी से करीब दो किमी पहले हुआ
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है यहां ऋषिकेश मार्ग पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खबरों में बताया जा रहा है कि पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वहीं इस दर्दनाक हादसे में गौतमबुद्ध नगर के दो पर्यटकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दर्दनाक हादसा चैलूसैन ऋषिकेश मोटर मार्ग पर परसुली खाल के पास सिलोगी से करीब दो किमी पहले हुआ। वहीं बताया जा रहा है एक कार अचानक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना के दौरान मौके पर चीख-पुकार मचने पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित होकर पहुंचे। बताया गया है कि ग्रामीणो ने मौके पर ही घटना की सूचना पुलिस की टीम को दी और पुलिस टीम मौके पर घटना स्थल पहुंची।
Rishikesh Kotdwar Accident News
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवकों का रेस्क्यू शुरू किया। कई घंटो की मशक्कत के बाद दोनों युवकों का शव बरामद कर लिया गया है। गुमखाल चौकी प्रभारी मुकेश भट्ट ने बताया कि उत्तर प्रदेश के दो युवक गुरुवार को अपनी कार से कोटद्वार से ऋषिकेश कि ओर घूमने आए हुए थे। इस दौरान बताया जा रहा है उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान ओमबीर (31वर्ष) निवासी गौतमबुद्ध नगर और दूसरे की पहचान नही हो पाई है। बता दें कि कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान चौकी प्रभारी मुकेश भट्ट ने बताया की घटना की सूचना दोनों युवकों के परिजनों को दे दी है।