Rajesh bhandari Airforce |
उत्तराखंड के Rajesh Bhandari राजेश भंडारी बने वायु सेना में उप प्रमुख, प्रदेश में ख़ुशी की लहर,
देवभूमि उत्तराखंड के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। देवभूमि की झोली में एक और सफलता आई है। राज्य के कई वीर योद्धा देश भर में राज्य का नाम ऊँचा किया है। पूर्व सीडीएस और पूर्व सेना प्रमुख के बाद अब उत्तराखंड के एक और बेटे राजेश भंडारी ने वायुसेना में ऊंचा ओहदा पाया है। खबरों के मुताबिक राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के रहने वाले राजेश भंडारी (Rajesh Bhandari) को वायुसेना में उप प्रमुख बनाया गया है। उनकी नियुक्ति एयरफोर्स मुख्यालय नई दिल्ली में बतौर असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर हुई है।आपको बता दें कि राजेश भंडारी की शिक्षा राजधानी देहरादून में हुई है।
Rajesh Bhandari Airforce
राजेश भंडारी 15 दिसंबर 1990 को वायु सेना में कमीशन्ड ऑफिसर पद के लिए चयनित हुए थे। उसके बाद 1 फरवरी 2022 को एयर कमोडोर पद पर पदोन्नत हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार राजेश भंडारी के पिता स्व. ललित सिंह भंडारी SSB से SSP रिटायर्ड थे, जबकि माता स्व. रामेश्वरी देवी गृहणी थी। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई कुलदीप भंडारी उत्तरकाशी में व्यवसायी हैं जबकि बड़ी बहन सुनीता नेगी चंडीगढ़ और सावित्री भंडारी जोधपुर में निवासरत हैं। वे दोनों बैंक से रिटायर्ड हैं।वाइस मार्शल (Rajesh Bhandari) राजेश भंडारी की पत्नी ज्योति भंडारी दिल्ली के गोयंका स्कूल में शिक्षिका रही हैं जबकि बेटी स्वाति भंडारी बेंगलुरु में डॉक्टर और पुत्र तेजस भंडारी बैंगलुरू से MBA कर रहे हैं। राजेश भंडारी सेना उप प्रमुख के पद पर चयन होने से उनके परिवार समेत पूरे राज्य में भी ख़ुशी की लहर है।