|
इंटर कॉलेज हिचौड़ी |
विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हीचौड़ी कपकोट में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म अवसर पर शिक्षक दिवस को बड़ों हर्षोल्लास के साथ मनाया
आज 5 सितंबर 2023 को विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हीचौड़ी कपकोट में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म अवसर पर शिक्षक दिवस को बड़ों हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षक दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कपकोट के गणितज्ञ हरिमोहन ऐंठानी , ईश्वर सिंह ऐंठानी, आनंद बल्लभ पांडे उपस्थित रहे। मंच संचालन नीरज ठाकुर, खुशबू दानू द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा की गई । शिक्षक दिवस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बलवीर सिंह रावत का उद्बोधन आशीर्वचन के रूप में छात्र छात्राओं को प्राप्त हुआ।
|
स्वागत करते हुए |
Teachers day
उन्होंने बताया कि शिक्षक ही हर देश की दशा और दिशा तय करता है यदि किसी राष्ट्र को समृद्ध होना है तो इसकी प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करना होगा तभी राष्ट्र विशेष स्तर पर अपनी संस्कृति व शिक्षा का प्रसार करने में सक्षम रहेगा। साथ ही विशिष्ट वक्ताओं के द्वारा शिक्षक दिवस पर वर्तमान समय में शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला गया । इस कार्यक्रम में देवकीनंदन कंडवाल, ललित चंद लोहानी, विनोद चंद पांडे, चंद्रशेखर पांडे, दिनेश जोशी, दीप तिवारी, सुरेश शर्मा, कैलाश गढ़िया, कैलाश बसेड़ा, भूपेंद्र कोरंगा, हेमंत कुमार, प्रकाश गोस्वामी, तरुण तिवारी, मुनि कपकोटी, भावना कोरंगा, रेणु टाकुली, उषा, लता जोशी, जगदीश कांडपाल, आनंद सिंह कंवल, भास्कर पाठक, आदि समस्त गणमान्य मंजा सीन अतिथि उपस्थित रहे।