Sainik school ghodakhal |
Uttarakhand: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 66 छात्रों ने किया NDA परीक्षा उत्तीर्ण, राज्य का मान बड़ा
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल फिर एक बार और सुर्ख़ियों में है। देश में सबसे अधिक सैन्य के लिए सैनिक स्कूल के छात्रों ने कमाल कर दिया है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले हर वर्ष NDA परीक्षा 2023 में घोड़ाखाल के कुल 66 छात्रों ने सफलता हासिल की है। पूरे देश में 33 सैनिक स्कूल संचालित हो रहे हैं। और यह नतीजे सबसे बेहतर हैं। बता दे की 9 बार घोड़ाखाल सैनिक स्कूल को प्रतिष्ठित रक्षा मंत्री ट्रॉफी मिल चुकी है।
Sainik school ghodakhal Uttarakhand
इस बार की बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि फिर एक बार यह ट्रॉफी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के नाम ही रहेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन बीएस डंगवाल ने सभी योग्य कैडेटों को उनकी शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने छात्रों के अंतिम लक्ष्य हासिल करने तक केंद्रित रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल का लक्ष्य सशत्र बलों के लिए भावी नेतृत्व तैयार करना है। छात्रों ने विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेट कर्नल प्रशांत यादव, उप प्रधानाचार्य कमांडर एस नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक श्री के एन जोशी, एनडीए प्रभारी जी एस जोशी सहित सभी विद्यालय परिवार ने सफल कैडेट्स को अपनी शुभकामनाएँ दीं।