|
येलो अलर्ट |
Uttarakhand Weather: बागेश्वर समेत इन जिलों में हो सकती है, भारी बारिश, अलर्ट जारी
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 6 सितम्बर से 8 सितम्बर तक बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा समेत गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में गरज, चमक के साथ ही भारी बौछार पड़ सकती हैं। इस दौरान राज्य के पहाड़ी इलाकों में आकाशीय बिजली, तेज गर्जन से साथ भारी बारिश की संभावना बढ़ सकती है।
Uttarakhand Rain Weather Alert News
मौसम को लेकर विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। आपको यह भी बता दे की हरिद्वार देहरादून एवं उधम सिंह नगर सहित की हिस्सों में गर्मी का सितम जारी है। यही एक ओर पहाड़ी इलाकों में झमा झम बारिश तो दूसरी और भारी गर्मी होने पर लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना बढ़ रही है। इसी को लेकर मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 3 दिन 6,7 और 8 सितम्बर तक कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पहाड़ी सड़कों पर सफर करने वाले सावधानी बरतें,। हालांकि मानसून कमजोर पड़ने पर मूसलाधार बारिश नहीं होगी। आपको बता दें कि मैदानी इलाकों में गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है।