Header Ad

Uttarakhand: अल्मोड़ा की बेटी श्वेता नगरकोटी अरुणाचल प्रदेश में बनी डिप्टी कमिश्नर, बढ़ा प्रदेश का मान

Deputy Commissioner shweta Nagarkoti

वर्तमान में श्वेता नगरकोटी अरुणाचल के ईटानगर में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात है Shweta Nagarkoti Deputy Commissioner

राज्य की बेटियां आज पूरे देश में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। बेटियों ने अपने क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे राज्य व देश का नाम रोशन कर रही हैं। आपको हम पहाड़ की एक बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र ही नहीं पूरे उत्तराखंड का नाम ऊँचा किया है। जी हम बात कर रहे हैं राज्य के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा गौलीमहर निवासी श्वेता नगरकोटी की। जिन्होंने वर्ष 2020 में IAS की परीक्षा उत्तीर्ण कर केरल की एसडीएम बनी। इसके बात वर्तमान में श्वेता नगरकोटी अरुणाचल के ईटानगर में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात है। श्वेता नगरकोटी अपना केरल कैडर बदलने के लिए आवेदन किया था जिसे भारत सरकार ने स्वीकार करते हुए वर्ष 2022 में AGMUT कैडर आवंटित किया था। 

Shweta Nagarkoti Deputy Commissioner

मिल रही जानकारी के अनुसार श्वेता का परिवार वर्तमान में गाजियाबाद में रहता है। श्वेता नगरकोटी ने प्राथमिक से लेकर इंटर तक की पढ़ाई गाज़ियाबाद से पूरी की। 12वीं के बाद श्वेता नगरकोटी ने अपना ग्रेजुएशन बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के साथ पूरा किया। जिसके बाद श्वेता नगरकोटी ने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की। श्वेता ने बताया कि पहली बार UPSC परीक्षा में असफल होने पर अगली परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की। जिसके बाद 2020 में दूसरी बार केरल से UPSC परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपने मेहनत के दाम पर 410 वी रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया और IAS का सपना पूरा हुआ।