Header Ad

Weather Uttrakhand: राज्य के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

Weather Alert

Weather Uttrakhand: राज्य के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

राज्य में लगातार बढ़ रही बारिश से लोग परेशान हैं। जहाँ मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का कहर अभी जारी हैं वहीं पहाड़ों में दोपहर की खिलती धूप के साथ साथ मेघ भी बरस रहे हैं। बीते दिनों की भांति इस बार भी मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए अलर्ट कर दिया है। इसी के साथ साथ देहरादून, बागेश्वर, और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ साथ बिजली और गर्जन होने की संभावना है। 

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अगले तीन दिन यानि 22 सितम्बर तक इन तीनों जिलों में  हल्की हल्की बारिश होने की संभावना बढ़ रही है। इसी के साथ ही हरिद्वार और उधम सिंह नगर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसी के साथ ही नैनीताल, बागेश्वर और देहरादून में येलो अलर्ट जारी है।