Header Ad

Bageshwar: कुमाऊँ रेजीमेंट ने 20 साल बाद फहराया माउंट त्रिशूल पर तिरंगा, दल में कपकोट के नरेंद्र गड़िया भी शामिल

तिरंगा फहराते सैनिक

पोथिंग निवासी नरेंद्र सिंह गड़िया जो भारतीय सेना के 16 कुमाऊँ रेजिमेंट में तैनात हैं। जो भारतीय सेना के दल लीडर कर्नल मनोज जोशी के सदस्य हैं

बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाला गाँव पोथिंग निवासी नरेंद्र सिंह गड़िया जो भारतीय सेना के 16 कुमाऊँ रेजिमेंट में तैनात हैं। जो भारतीय सेना के दल लीडर कर्नल मनोज जोशी के सदस्य हैं। भारतीय सेना की कुमाऊं रेजीमेंट के 14 सदस्य दलों ने 20 साल बाद अमाउंट त्रिशूल को फतह कर तिरंगा फहराया है। इस उपलब्धि से जहाँ पूरे राज्य में ख़ुशी का माहौल है वहीं पूरे कपकोट क्षेत्र में भी ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। 16 कुमाऊँ रेजीमेन्ट नरेंद्र गड़िया को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आपको बता दें कि दल ने त्रिशूल के बेस कैंप होम कुंड में कूड़ा एकत्रित किया। जिसके बाद ग्राम पंचायत ऑपरेटर समिति सुतोल के युवाओं द्वारा कूड़े का निस्तारण किया गया। दल में एक ऑफिसर 4 जेसीओ 8 जवान और एक पोर्टर शामिल था। मोर रेजीमेंट का दल रानीखेत से सितंबर में बेस कैंप हेमकुंड पहुंच गया था। दल को त्रिशूल चोटी फतह करने की करीब 20 दिन का समय लगा।

Narendra Gariya Kumaoon Regiment
नरेंद्र गड़िया 

सेना की टीम सितंबर Ajit चमोली के सुदूरवर्ती  सुतोल गांव के लाता कापड़ी चंदनियां घाट, बेस कैंप, हेमकुंड कैंप, 1, 2, 3 को पार करने की बाद माउंट त्रिशूल तक पहुंची। इस दौरान खुसी की बात यह है कि पर्वतारोहण के दौरान क्षेत्र में मौसम सामान्य बना रहा। 27 सितंबर को दल ने त्रिशूल चोटी फतह कर वहां तिरंगा फहराया। बीते 30 सितंबर को सेना का दल सुतोला गांव पहुंचा । दो दिन तक गांव में विश्राम करने के बाद सोमवार को दल वापस रानीखेत लौट गया। सुतोल गांव में ग्रामीणों ने दल का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।  दल के टीम लीडर कर्नल मनोज जोशी और मेजर आदित्य प्रकाश ने ग्रामीणों को बताया कि 20 साल के बाद रेजीमेंट ने माउंट त्रिशूल को फतह किया है। इस मौके पर सुतोल गांव की ग्राम प्रधान राजपाल कुमार, ईको ट्यूरिज्म में समिति के अध्यक्ष कमल सिंह, उपाध्यक्ष धीरज सिंह नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष सुषमा नेगी, नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष बख्तवार सिंह आदि मौजूद रहे।