Header Ad

बागेश्वर: मौसम ने बदला करवट, जिला अस्पताल में बड़ी मरीजों की संख्या, रखें अपना सेहत ध्यान

जिला अस्पताल में मरीज

मौसम ने बदला करवट, जिला अस्पताल में बड़ी मरीजों की संख्या, रखें अपना सेहत ध्यान 

Bageshwar News Update Today

पहाड़ में बदलते मौसम का असर अब लोगों पर भारी पड़ रहा है। उतार चढ़ाव मौसम के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या ओपीडी में 400 करीब पहुँची। जिसमें अधिकतर लोग खांसी , वायरल बुखार, सर्दी जुकाम से पीड़ित हैं। इसके अलावा भी अस्थमा जैसे रोगियों के लिए यह मौसम भारी पड़ रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में सात डेंगू मरीज भी भर्ती कराए गए हैं। यहाँ जिले में करीब दो महीने से डेंगू बुखार का प्रकोप चल रहा है। यहाँ रोगियों के उपचार के लिए 15 बेड अस्पताल एवं 10 बेड ट्रामा सेंटर में उपलब्ध हैं। 

बीते से भारी बारिश के कारण से मौसम ने करवट ली है जिस कारण से ठंड बढ़ने लगी है। अभी भी डेंगू का कहर जारी है। अभी तक जिला अस्पताल में 125 मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिसमे से 113 मरीज का स्वास्थ्य में सुधार है। वर्तमान में 7 लोगों का इलाज चल रहा है। जिसमे अन्य रोगी भी बढ़ने लगे हैं। जिसमे अस्पताल में जगह की कमी हो रही है। यहाँ मौजूद सीएमएस डॉ विनोद टम्टा ने बताया कि अस्पताल में दवा की कमी नहीं है। लोगों ने खान पान के साथ रहन सहन में भी बदलाव लाना होगा। उबला हुआ पानी के सेवन के साथ साथ गर्म कपड़ों को पहनना जरुरी बताया है। जिससे लोगों को बीमारी से जूझना ना पड़े।