दर्शन करते हुए मोदी |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुँचे पिथौरागढ़ , कही बड़ी सौगात देने की बात PM Modi
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुँचे देवभूमि उत्तराखंड की भूमि पर। राज्य के सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में पहुँचकर प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश पर्वत एवं पार्वती कुंड के दर्शन किया। उन्होंने ध्यान भी लगाया । वहां गूंजी में आई टी बी पी सेना और बीआरओ जवानों के साथ बातचीत और साथ ही स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात कर बात की। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री का देवभूमि आगमन पर स्थानीय कलाकारों एवं लोगों ने पारम्परिक वेश भूषा धारण के भव्य स्वागत किया। इसी के साथ यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जागेश्वर धाम जाने का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी पिथौरागढ़ के खेल स्टेडियम से जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों से पता चला है कि मोदी पिथौरागढ़ की जनता को 4200 करोड़ की सौगात देने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री , अधिकारी एवं प्रशासन पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं। इससे पहले ही पीएम मोदी ने अपने सोशल साइट्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड के जन जन के कल्याण और राज्य के कल्याण के लिए हमारी सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है। इसे गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं एवं लोकार्पण का शिलान्यास करूंगा। पिथौरागढ़ के गूंजी गाँव की जनता से मिलने के सुअवसर प्राप्त होगा। अपने इस दौरे से आध्यात्मिक महत्व के पार्वती कुंड और आदि कैलाश एवं जागेश्वर धाम में दर्शन व पूजन करने की उत्सुकता है।