Header Ad

Haldwani: हल्द्वानी में कल से शुरू होगा 3 दिवसीय जोहार महोत्सव रंगारंग कार्यक्रम, यह कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुती

Johar mahotsav haldwani uttarakhand

हल्द्वानी में कल से शुरू होगा 3 दिवसीय जोहार महोत्सव रंगारंग कार्यक्रम, यह कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुती
Johar mahotsav haldwani uttarakhand


राज्य के नैनीताल जनपद कुमाऊँ द्वार हल्द्वानी में लगने जा रहा है 3 दिवसीय जोहार महोत्सव । इस जोहार महोत्सव का शुरुआत कल से होगा। बता दें कि चीन सीमा से सटे मिलम ग्लेशियर सीमान्त क्षेत्र जोहार घाटी के रहने वाले वहाँ के वांशिन्दों द्वारा हल्द्वानी में इस जोहार महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जोहार घाटी की लोक संस्कृति दर्शाती सुन्दर झांकी के साथ इस महोत्सव में रंगा रंग कार्यक्रम की शुरुआत होगी। सीमान्त क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाओं में बड़े बड़े पदों पर आसीन जोहार घाटी के वंशीदे जोहार महोत्सव में दूर दूर से शिरकत करने आते हैं। इसके अलावा इस महोत्सव में जोहार घाटी के लोक कला, हस्त शिल्प कला और स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी इस महोत्सव में लगाये जायेंगे। आयोजकों के मुताबिक जोहार घाटी के संस्कृति को संजोये रखने के लिए हर वर्ष इस जोहार महोत्सव का आयोजन किया जाता है। 

Johar mahotsav haldwani

इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड के सुपरस्टार लोक गायक एवं गायिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया जायेगा। जिसमें ललित मोहन जोशी, प्रहलाद मेहरा, गोविंद दिगारी, इंदर आर्य, चंद्र प्रकाश, मीना राणा, माया उपाध्याय आदि कलाकरों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया जायेगा। तीन दिन तक चलने वाले जोहार महोत्सव का लोग भरपूर आनंद लेंगे। स्थानीय लोगों के मुताबिक उत्तराखण्ड की संस्कृति को बचाये रखने एवं आगे बढ़ाने के लिए यह अच्छा  माध्यम है। रोज शाम को लोक कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे ।