Prema rawat bageshwar |
प्रेमा रावत ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर मणिपुर के 4 बल्लेबाजों को मैदान से बहार भेजा, उत्तराखंड की टीम को दिलाई जीत
Prema rawat uttarakhand criket tournament
उत्तराखण्ड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना सफलता का परचम लहरा रहे हैं, जैसे की हम आपको आये दिन ऐसे ही खबरों से रूबरू कराते रहते हैं, आज पहाड़ की एक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने जिले का ही नहीं बल्कि राज्य का नाम भी रोशन किया है जी हां हम बात कर रहे हैं बागेश्वर के कपकोट निवासी प्रेमा रावत की। जिन्होंने उत्तराखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम टी 20 टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन किया है। बता दे की उत्तराखंड महिला टीम ने मणिपुर की टीम को 67 रन से हराया। उत्तराखण्ड की टीम ने शानदार गेंदबाजी कर मणिपुर की टीम को 64 रन पर ही ढेर कर दिया। उत्तराखण्ड ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 131 रन बनाये थे। टीम के लिए कप्तान एकता बिष्ट ने 19 गेंदों में सर्वाधिक 30 रन बनाए। एकता के बल्ले से 6 चौके निकले, वहीं कंचन परिहार ने 24 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। जबकि मणिपुर शुरुआत अच्छी नहीं रही।
Prema rawat Uttarakhand tournament manipur
वहीं उत्तराखण्ड के गेंदबाजों के सामने मणिपुर के बल्लेबाजों को टिकने नही दिया। प्रेमा रावत जो बागेश्वर के कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत सुमटी निवासी है जिन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर मणिपुर के 4 बल्लेबाजों को मैदान से बहार भेजा। इसी के साथ कप्तान एकता बिष्ट को 2 विकेट , अंजलि व मानसी जोशी को एक एक विकेट मिला। प्रेमा रावत के प्रदर्शन से उनके गांव में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है वहीं पुरे जिले में भी ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। आपको बता दें कि प्रेमा रावत का परिवार वर्तमान में बरेली में रहता है, प्रेमा के पिता केदार सिंह रावत एयर फोर्स में तैनात हैं जबकि माता बसंती देवी एक कुशल गृहणी हैं। प्रेमा रावत की प्राथमिक शिक्षा उनके गांव से हुई जिसके बाद वह बरेली चले गए। बताया जा रहा है कि प्रेमा रावत की क्रिकेट के प्रति रुचि बचपन से ही थी।
उन्होंने बताया कि उनके भाई विमल और हेमंत रावत उन्हें क्रिकेट का अभ्यास कराते थे। जिसके बाद धीरे धीरे प्रेमा की मेहनत रंग लाई और उत्तराखण्ड महिला क्रिकेट टीम में उन्हें स्थान मिला। जिसके बाद अब उन्होंने पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। प्रेमा का प्रदर्शन देख सभी खुश हैं और स्थानीय विधायक सुरेश गढ़िया, जिला पंचायत सदस्य बसंती देव एवं ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी।