Cm dhami and MLA suresh garia |
भराड़ी टैक्सी स्टैंड के लिए शासन द्वारा 79 लाख 35 हजार रुपये की मिली स्वीकृति
Kapkot bharari Texi station bus station
उत्तराखंड सरकार लगातार विकास की ओर अग्रसर होता हुआ नजर आ रहा है। धामी सरकार प्रदेश के कई जिलों को बड़ी बड़ी सौगात दे रही है। इसी प्रकार से विधानसभा कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया के क्षेत्र में भी कई विकास कार्यों को स्वीकृति मिल गयी है। कपकोट विधानसभा के भराड़ी बाजार में टैक्सी स्टैंड का निर्माण बस कार्यों हेतु शासन से ₹101.43 लाख (1 करोड़ 1 लाख 43 हजार) की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ प्रथम किस्त के रूप में ₹ 79.35 लाख (79 लाख 35 हजार) की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है।
Kapkot bharari Texi station bus station
धनराशि स्वीकृति |
उक्त पार्किंग स्टैंड के निर्माण होने से भराड़ी बाज़ार एवं नगर पंचायत कपकोट में ट्रैफ़िक जाम की समस्याओं से निजात मिलेगी एवं बाज़ार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था का सफल संचालन हो सकेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व से कपकोट विधानसभा ‘’सशक्त कपकोट, समृद्ध कपकोट’’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अधिक तेजी से आगे बढ़ रहा है वहीं विधायक गढ़िया ने कहा कि डबल इंजन सरकार हमारे प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास हेतु कृतसंकल्पित है।