गणेश गड़िया |
Kapkot: कपकोट के गणेश गड़िया को मिला भारत गौरव सम्मान, इंडिया प्राऊड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
पहाड़ के युवा आज हर क्षेत्र में अपना कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं आज ऐसे ही पहाड़ का एक युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं। बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाला दूरस्थ गाँव लीली निवासी गणेश गढ़िया की, जिन्हें भारत गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। जहाँ इस उपलब्धि को देखते हुए अब उनका नाम इंडिया प्राऊड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। आपको बता दें कि गणेश गड़िया को इससे पूर्व संगम अकादमी कोटा राजस्थान के द्वारा राष्ट्रीय हिंदी सेवा सम्मान व ज्ञान उदय फाउंडेशन कोटा राजस्थान के द्वारा इंडियन आइकन अवार्ड के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। ये सभी सम्मान उन्हें उनके शोधपत्र "भारतीय संस्कृति में हिंदी भाषा स्थान" के लिए प्रदान किए गए।
Ganesh gariya best eduction award
Certificate |
आपको यह भी बता दें की गणेश गड़िया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लीली एवं कपकोट तथा 8th तक की पढ़ाई इंटर कॉलेज असों, 12th की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट से प्राप्त की और उच्च शिक्षा बागेश्वर महाविद्यालय से प्राप्त करने के साथ-साथ 2019 में राजनीति शास्त्र में नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। गणेश ने बताया कि वह वर्तमान समय में मां उमा हाई स्कूल कपकोट में एक शिक्षक के पद में कार्यरत हैं। वे सम्पूर्ण सफलता श्रेय अपने माता-पिता व बीएड विभाग बेरीनाग की विभागाध्यक्ष डॉ ममता जोशी को देते हैं।