ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण |
Kapkot: शामा जिला पंचायत के सड़कों में डामरीकरण की मांग को लेकर बागेश्वर डीएम को सौंपा ज्ञापन
दरअसल बागेश्वर जनपद की कई मोटर मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं जिनमें गाड़ियों की सही तरह से आवाजाही नही हो पाती है। ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर इन सडकों से सफर तय कर रहे हैं। इसी प्रकार से आज दिनांक 17 अक्तूबर को बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाला शामा ज़िला पंचायत के सड़कों में डामरीकरण की माँग को लेकर समाजसेवी भूपेन्द्र कोरंगा के नेतृत्व में ज़िला अधिकारी बागेश्वर को ज्ञापन सौंपा गया। सभी वाहन चालकों और लोगों ने निम्न माँगे ज़िला अधिकारी के सामने रखीं हैं।
1- रिठकुला-गोगिना रोड में डामरीकरण की माँग।
2- रिठकुला-गोगिना रोड PMGSY के अन्तर्गत है,जिसमें बरसात में हुए टेंडर के ठेकेदार द्वारा इस रोड के कई बार बंद होने पर भी कोई कार्य नहीं किया,जिसके चलते कई बार वाहन चालकों और सवारियों द्वारा रोड खोली है। इस ठेकेदार पर उचित कार्यवाही की माँग।
3-शामा-लीती-रिठकुला रोड को गड्डे मुक्त रोड सहित डामरीकरण की माँग।
4- गोगिना-कीमू रोड को ठीक करने की माँग।
5-शामा- नानी पन्याली -डाँगटी रोड को ठीक करने की माँग
6-भनार-माजखेत घाटी की सारी रोड़ों पर डामरीकरण की माँग।
भूपेन्द्र कोरंगा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि यदि संबंधित विभागों को आदेशित करके उपरोक्त माँगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो पूरे क्षेत्र की जनता के साथ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसके लिये प्रशासन जिम्मेदार रहेगा।
इस दौरान वाहन चालक डिगर कोरंगा, दुर्गा मेहता, दिनेश मेहता, यशवंत सिंह, नरेश मेहता, भूपाल मेहता, योगेश कोरंगा, मुकेश कोरंगा , ग्राम प्रधान नारायण मेहता, प्रवीन रौतेला, दीपक कोरंगा, नारायण कोरंगा सहित अन्य ग्रामीण सम्मिलित रहे।