Bhawana kandpal, mamta arya |
Mai Pahadan मैं पहाड़न वीडियो गीत इन दिनों पहाड़ में मचा रहा धूम, अदाकारा भावना कांडपाल ने जीता सभी का दिल
इन दिनों एक पहाड़ी कुमाँऊनी वीडियो गीत सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। जहाँ भी देखो यह गीत सुनाई दे रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं ममता आर्या का मैं पहाड़न गीत की। जो हाल ही में रिलीज हुआ है। यह वीडियो गीत खूब तेजी से वायरल हो रहा है। (Bhawana Kandpal) भावना कांडपाल की अदाकारी ने वीडियो गीत में चार चांद लगा दिया है। 22 सितम्बर को रिलीज हुआ यह गीत मात्र 12 दिन में साढ़े सात लाख (750000) करीब लोगों ने यूट्यूब पर देख लिया है। जहाँ एक ओर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हजारों रिल्स बना लिए हैं। यह गीत उत्तराखंड के सुपरहिट गीत को पीछे छोड़ रहा है। इस गीत को ब्लूरेड प्रोडक्शन बैनर तले रिलीज किया गया है।
Mai Pahadan Song
Mai Pahadan Video Song Bhawana Kandpal, Mamta Arya
मैं पहाड़न वीडियो गीत दरअसल इस गीत में पहाड़ की संस्कृति, रीति रिवाजों तथा बोली भाषा को बेहतर तरीके से पिरोया गया है। जिस गीत को युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक मैं पहाड़ गीत के फैन हो गए हैं। इस गीत को वरिष्ठ वीडियो निर्देशक दीपक पुल्स द्वारा लिखा गया है। हालांकि दीपक पुल्स ने कई गीत लिखे हैं जो लाखों व्यूज पाकर सुपरहिट गीत के रूप में उभर आये हैं। मैं पहाड़न (mai pahadan song) वीडियो गीत में उत्तराखंड के वरिष्ठ संगीतकार जिन्हें हाल ही में यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड 2023 के सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देश के विजेता रहे रणजीत सिंह द्वारा गीत को बेहतरीन संगीत से सजाया है। वहीं बात करें गायकी की तो युवा गायिका ममता आर्या (Mamta Arya Song) ने अपनी मधुर स्वर से गीत को सजाया है। जिसे सुन कर दर्शकों का मन मोह उठता है। मैं पहाड़न गीत की रिकॉर्डिंग पीके रिकॉर्डिंग स्टूडियो हल्द्वानी में नीरज उप्रेती द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। ए प्लस स्टूडियो देहरादून द्वारा ऑडियो गीत का मिक्स मास्टर किया गया।
मैं पहाड़न वीडियो गीत के बारे में जानें mai Pahadan Video Song Details
Bhawana Kandpal photo |
मैं पहाड़न वीडियो दीपक पुल्स के निर्देशन में उत्तराखंड की हसीन वादियों में फिल्मया गया है। वीडियो में मुख्य अभिनेता मनोज रावत, आशुतोष कुमार एवं युवा दिलों में राज करने वाली सुपरस्टार अभिनेत्री भावना कांडपाल (Bhawana Kandpal) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर वीडियो में चार चांद लगा दिया है। सहयोगी आकाश आर्यन, आशीष कोहली, करिश्मा, बीना तथा सहयोगी ग्रुप टीम दीक्षा, हीना, कविता, ललिता रहे। वहीं वीडियो टीम डीओपी गौरव राणा, सहयोगी डोप5 बालम बगडवाल, दीपक आर्य एवं वीडियो एडिटर सूरज पटवाल, गौरव राणा, कोरियोग्राफर पंकज बोरा डिज़ाइन पंकज मेहरा और मेकअप प्रियंका शर्मा द्वारा किया गया है। प्रोडक्शन अरविन्द विद्यार्थी (puls entertainment group) और बैनर ब्लूरेड बैनर तले यह गीत को प्रस्तुत किया है।