Deepak singh Sugada Pithoragarh |
Pithoragarh: उत्तराखंड का लाल जम्मू कश्मीर में हुआ शहीद, एक साल के बेटे के सिर से हटा मां बाप का छाया
Deepak Singh Sugada Pithoragarh
देवभूमि उत्तराखंड के लिए जम्मू कश्मीर से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। जहाँ भारतीय सेना में तैनात एक जवान शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि पुलवामा के किरु में तैनात उत्तराखंड का लाल शहीद होने पर राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि शहीद जवान की पहचान दीपक सिंह सुगड़ा के रूप में हुई है। मिल रही जानकारी के अनुसार शहीद दीपक सिंह कुमाऊँ मंडल पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट के रहने वाले थे। जहाँ उनकी शहादत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि शहीद जवान दीपक दो सप्ताह पहले छुट्टी पर घर आया हुआ था, जिसके बाद उनकी छुट्टी पूरी होने पर वह अपनी ड्यूटी पर चले गए थे। वह दो बार पैरा स्पेशल कमांडो की ट्रेनिंग ले चुके थे।
Indian army news deepak singh pithoragarh
आपको बता दे की पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट तहसील के अंतर्गत आने वाला गाँव बेलपट्टी सुगड़ा गाँव निवासी दीपक सिंह पुत्र मोहन सिंह सुगड़ा भारतीय सेना में तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के पुलवामा जनपद के किरु में थी। जहाँ बीते गुरुवार को देश के लिए शहीद हो गए हैं। हालांकि अभी तक उनकी शहादत होने का कारण नहीं पता चल पाया है। शहीद दीपक सिंह सुगड़ा वर्ष 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। शहीद दीपक अपने पीछे एक साल के मासूम बेटे तथा पुरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। शहीद दीपक की पत्नी हिमानी देवी का भी तीन माह पूर्व निधन हो गया था। अब मासूम बच्चे के सिर से मां-बाप का छाया छूट गया है।