Header Ad

Uttarakhand: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 (Board exam) की तिथि घोषित, पढ़ें पूरी जानकारी..

धन सिंह रावत

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड में अब प्रतिवर्ष 1 मार्च  बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जायेगी

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के छात्र छात्राओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, सरकार द्वारा पांच महीने पहले ही उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर सूचना जारी कर दिया है। उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने परीक्षा शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक तथा परीक्षा परिणाम की भी तिथि घोषित कर दी है। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड में अब प्रतिवर्ष 1 मार्च  बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जायेगी। इसी साथ मंत्री रावत ने बताया कि हर वर्ष परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल तक घोषित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा को लेकर नई प्रणाली तैयार कर ली गई है।

Uttarakhand board exam date 2024

राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मीडिया से बात में कहा कि उत्तराखंड में वर्तमान में बोर्ड परीक्षाएं कराने से लेकर परिणाम घोषित करने तक की प्रक्रिया बहुत धीमी है। यह भी कहा कि सिर्फ बोर्ड परीक्षाएं देरी में होती हैं बल्कि परीक्षा परिणाम भी बहुत देरी से घोषित किए जाते हैं। इतना ही नही की बोर्ड परीक्षा के परिणामों में देरी होने से उच्च शिक्षा की प्रथम वर्ष की कक्षाएं भी काफी देरी ऐ शुरू होती हैं। इसी समस्या का समाधान उत्तराखण्ड सरकार निकालने जा रही है। उन्होंने कहा की मार्च में परीक्षाएं और अप्रैल अंत में परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत मई माह में सुधार परीक्षा आयोजित करने से न केवल उच्च शिक्षा का टाइम टेबल सुधरेगा बल्कि प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों को समय पर पूरी शिक्षा मिल पाएगी। जिससे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता ने वृद्धि होगी।