Header Ad

Uttarakhand: उत्तराखंड की बेटियों के लिए चलाई गई यह बड़ी योजना, ले सकते हैं इसका लाभ

उत्तराखंड सरकार की बेटियों के लिए योजना



उत्तराखंड की बेटियों के लिए चलाई गई यह बड़ी योजना, ले सकते हैं इसका  यह योजना कौन कौन सी हैं

उत्तराखंड सरकार द्वारा बेटियों के लिए तमाम योजनाएं लागू की हैं। जिनमें से कुछ ही बेटियां इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कुछ योजनाओं से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं- 

हमारी कन्या हमारा अभियान Hamari kanya hamara abhiyan

आपको बता दें कि  हमारी कन्या हमारा अभियान कन्या शिशु के जन्म के समय 15000 रुपये की एकमुश्त मदद दी जाती है। इसके लिए कन्या के जन्म से एक साल के अंदर आवेदन किया जा सकता है। पहली किश्त में 5000 रूपये का चेक कन्या के अभिभावकों को दिया जाता है। दस हजार की धनराशि एफडी के रूप में 10 साल के लिए लीड बैंक के माध्यम से कन्या या उसके अभिभावकों के संयुक्त बैंक खाता जमा की कराई जाती है। 

गौरा देवी कन्या धन योजना Gaura devi kanya dhan yojana 

गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ उत्तराखंड में बेटी के जन्म पर 11 हजार रूपये की धनराशि दी जाती है। 12वीं कक्षा पास करने के बाद बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए 52000 की राशि प्रदान की जाती है। 

सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya samridhi yojana

सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना एक विशेष बचत योजना है। जिसमें बेटी के 10 साल होने से पहले उनके नाम पर खाता खोला जाता है। जिसमे 15 साल तक बेटी के अभिभावक निवेश करते हैं। खाते के पैसे बेटी की पढ़ाई , बेटी की शादी तथा कारोबार करने के लिए खर्च कर सकते हैं। जिसमे सालाना 7 से 8 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है। इसमें निवेश करने पर आयकर छूट का भी लाभ उठाया जा सकता है।