Header Ad

Uttarakhand: उत्तराखण्ड परिवहन निगम बसों की बड़ी अपडेट प्राप्त, इस रूट से जाने वाली यात्री रहें तैयार

उत्तराखंड रोडवेज बस खबर

उत्तराखण्ड परिवहन निगम बसों की बड़ी अपडेट प्राप्त, इस रूट से जाने वाली यात्री रहें तैयार
Uttrakhand roadways bus 

उत्तराखंड रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड राज्य से राजधानी दिल्ली जाने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बीएस -4 (BS-4) श्रेणी की 400 बसों को फ़िलहाल राहत मिलने को दिख रही है। आपको बता दें कि दरअसल प्रदूषण कम करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय एवं रास्ट्रीय हरित अधिकरण की सख्ती के तहत दिल्ली सरकार की ओर से बीएस 4 श्रेणी की सभी बसों को 1 नवम्बर से रोक लगा दी थी। महाप्रबंधक दीपक जैन ने दावा किया कि रास्ते में शर्त है कि आठ साल से अधिक पुरानी बस दिल्ली नहीं भेजी जाएगी। 

यह बता दें कि अब वर्तमान में चलने वाली उत्तराखण्ड से दिल्ली की बसें संचालित नहीं होगी। इससे पूर्व माह में महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि अगर 1 नवम्बर से बीएस 4 बसों में प्रतिबंध लगता है तो दूसरे विकल्प के तौर पर निगम के पास 150 नई सीएनजी बसें हैं। इन सभी बसों को दिल्ली की सड़कों पर पूर्ण रूप में संचालित किया जायेगा। जैसे की उत्तराखंड परिवहन निगम की राजधानी दिल्ली के लिए प्रतिदिन 400 बसें लगभग होती हैं। जिसमें डीलक्स , सुपर डीलक्स , साधारण वातानुकूलित बस शामिल हैं। बीएस 4 श्रेणी डीजल बस 40 मौजूद हैं।