अंशुमन जोशी बागेश्वर |
बागेश्वर के अंशुमन जोशी बने सेना में अफसर, परिजनों में ख़ुशी का माहौल
Anshuman joshi army officer bageshwar
राज्य के बागेश्वर जिले के लिए एक ख़ुशी की खबर सामने आ रही है। जैसे की वीरभूमि के जवान देश का हिस्सा बने हैं। उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं । ऐसे ही एक युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो बागेश्वर जिले की गरुड़ विकासखंड के गढ़सेर निवासी अंशुमन जोशी सेना में अफसर बन गए हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार वह शनिवार को देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड का हिस्सा थे।
Anshuman joshi army officer Bageshwar
उनके सेना में अफसर बनने पर परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। गढ़सेर निवासी हरीश जोशी और अनिता जोशी के पुत्र अंशुमन जोशी ने सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल से हाई स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार से इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद वह सेना का प्रशिक्षण ले रहे थे। आईआईएम IMA देहरादून में 4 साल से प्रशिक्षण ले रहे अंशुमन जोशी पासिंग आउट परेड के बाद वह अधिकारी रैंक लेकर सेना का अंग बन गए। अंशुमन जोशी की इस उपलब्धि को देखते हुए उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।