मंत्री धन सिंह रावत को शौपा ज्ञापन |
Haldwani : प्राथमिक भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
मंगलवार को हल्द्वानी के एक कार्यक्रम में सम्मलित हुए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को डीएलएड प्रशिक्षुओं के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वाले प्रशिक्षु रोहित सिंह का कहना है कि राज्य में प्रारम्भिक शिक्षा भतीं पिछले 3 वर्षों से रुकी हुई है जिस कारण से स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी हो गयी है, क्योकि एक छोटा बच्चा कच्चा घड़े के समान होता है बिना शिक्षक रूपी कुम्हार के उनका भविष्य अन्धकार मय होता है। राज्य में लगभग 10000 से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में पद रिक्त चल रहे है वहीं डाइट से प्रशिक्षित शिक्षकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है शिक्षकों की कमी का खामियाजा विद्यालय के नन्हे नन्हे बच्चों सहित पूरा राज्य भुगत रहा है। राज्य में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो युवाओं के हितों को सदैव आगे रखते है और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से पूरे प्रदेश सहित डी एल एड प्रशिक्षितों को बहुत सी उम्मीदें हैं। जिससे राज्य के प्राथमिक स्कूलों की व्यवस्था सुधरेगी व लगभग 5000 उत्तराखंड डाइट प्रशिक्षित एवं भारत के अन्य प्रदेशों की डाइटों से डी एल एड प्रशिक्षित राज्य के बेरोजगारों को रोजगार मिल पाएगा। इस अवसर पर मंत्री ने जल्दी ही इसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जितेंद्र वर्मा, संजय टम्टा, मुकेश बनकोटी, रोहित सिंह कालाकोटी, बबिता आदि लोग उपस्थित रहे।