उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन |
कपकोट के पोलिंग निवासी 28 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञाप
बीते कुछ दिन पहले श्री भैरवाष्टमी पर कपकोट प्रखण्ड में श्री कालभैरव मंदिर पोलिंग, कपकोट बागेश्वर उत्तराखण्ड में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं सुदर्शन वाहिनी संगठन समस्त हिंदू परिवार द्वारा जो किसी कारणवश कुछ परिवारों के पूर्वजों ने दूसरे मजहब को अपना लिया था। तभी विश्व हिंदू परिषद जिलाअध्यक्ष बागेश्वर कैलाश सिंह गढ़िया के नेतृत्व में हिन्दू धर्म को छोड़कर जीवन यापन कर रहे परिवारों के 25 सदस्यों को हिंदू धर्म के विधि विधान से माँ सरयू के पावन तट पर उनकी स्वेच्छा से घर वापसी कराया गया। तभी वहां मौजूद सभी ने समस्त हिंदू समाज ने सभी परिवारों की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस भव्य कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए समस्त हिंदू संगठन वह समस्त क्षेत्रवासियों की सहभागिता रही। इसी को लेकर समस्त हिन्दू समाज को देखते हुए उप जिलाधिकारी कपकोट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कुछ इस प्रकार से
महोदय निवेदन इस प्रकार है कि उपरोक्त पते के स्थाई निवासी हैं। हम लोगों के पूर्वज दादा पर दादा के समय में स्थाई धर्म ईसाई धर्म पर हमारे दस्तावेजों में दर्ज हैं जबकि हम लोगों के द्वारा उपरोक्त धर्म की नहीं माना जाता है हमारी शादी वह हर कार्य हिंदू धर्म से होता है आया है जिस कारण दिनांक 5 12 2023 को पोलिंग भैरव मंदिर में सारे समाज सामने हमारे द्वारा हिंदू धर्म को अपना लिया गया है जिस कारण हिंदू रीति रिवाज के अनुसार समस्त नियम के साथ हिंदू धर्म में आ गए लेकिन हमारी दस्तावेजों में परिवार रजिस्टर आदि में हमारा धर्म ईसाई ही दर्शाया गया है अतः महोदय से निवेदन है कि हमारे अभिलेखों में अनुसूचित जाति दर्ज होने व ईसाई धर्म हटाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा कर दीजिएगा। घर वापसी हुए हिंदू धर्म को अपनाने वाले 28 लोग हैं नरेश सिह, कमला, दीपा, किशोर, बलवंत सिंह, सूरज सिंह, अशोक सिंह, हेमा, नयार, आर्यन, रमेश चंद्र, नीमा, खिला, अंजलि, दिपांसु, नवीन, मंजू, गौरव, प्रियंका, करिश्मा, विनोद, नीलम, सुजल, सुहानी, राजेश, किरन करन, अर्जुन सिंह आदि। इस मौके पर नरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, सुरेश सिंह, विनोद सिंह, नवीन सिंह, राजेंद्र कपकोटी, हरीश उपाध्याय, सुरेश कांडपाल आदि लोग उपस्थित रहे।