आदर्श विद्यालय कपकोट |
आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के बच्चों का बेहतरीन प्रदर्शन, 41 बच्चों का सैनिक स्कूल के लिए हुआ चयन, ख़ुशी की लहर
कपकोट। राज्य के बागेश्वर जनपद के अंतर्गत आने वाला कपकोट तहसील क्षेत्र में स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय के पांचवी कक्षा में पड़ने वाले 41 होनहार बच्चों का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ है। विद्यालय के इन होनहार बच्चों की उपलब्धि पर अभिभावकों एवं पूरे जिले में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। आदर्श प्राथिमक विद्यालय कपकोट के बच्चों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना नाम कमाया है। विद्यालय में पड़ने वाले पांचवीं कक्षा के सभी 41 बच्चों ने एक साथ सैनिक स्कूल के लिए परीक्षा दी थी। गौरतलब है कि सभी बच्चों परीक्षा का परिणाम सफल रहा है। इस सफलता से बच्चों में काफी खुशी है।
आपको बता दें कि आयुष्मान शाही ने 300 अंक में से 272 अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हासिल की जबकि शुभम सती ने 270 अंक प्राप्त किये और गणित विषय में 147 अंक प्राप्त किये। राहुल ऐठानी एवं प्रांजल ऐठानी समेत अन्य बच्चों ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। आपको बता दें कि हमेशा चर्चाओं में रहने वाले आदर्श प्राथिमक विद्यालय के प्रधानाचार्य ख्याली दत्त जोशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह बच्चों को पहली कक्षा से ही तैयारी करते आते हैं। जिससे बच्चों को पांचवीं कक्षा में पहुँचते ही इस तरह की परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि वह खुद गणित विषय पढ़ाते हैं। आदर्श विद्यालय के शिक्षक मंजू गड़िया, विनीता चंद्रा, किरन आर्या, दीपक ऐठानी, हरीश ऐठानी एवं विमला का भी पठन पाठन में पूरा योगदान रहा है। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों को बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। जनपद के कई स्कूल के बच्चों का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ है। स्थानीय विधायक सुरेश गड़िया ने भी सभी बच्चों एवं गुरुजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।