Rakesh kumar kapkot |
कपकोट के राजेश कुमार ने उत्तीर्ण की सिविल सेवा परीक्षा, पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर
बागेश्वर। राज्य के होनहार युवा आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहें हैं। बगेश्वर जिले के अंतर्गत आने वाला रिखाड़ी गांव निवासी राजेश कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा पास कर जिले तथा राज्य का नाम रोशन किया है। आपको बता दें की राकेश कुमार ने ऑल इंडिया स्तर पर 988वीं रैंक हासिल कर परीक्षा उत्तीर्ण की है।
Rajesh kumar upsc exam qualified
राजेश कुमार की इस उपलब्धि पर जनपद वासियों ने खुशी जताई है। आपको बता दें कि मूल रूप से कपकोट विधानसभा क्षेत्र के रिखाड़ी गांव निवासी राजेश बचपन से ही होनहार रहे हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर बागेश्वर एवं माध्यमिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार से हासिल की। इंटर में उन्होंने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया था। राजेश कुमार ने बीटेक और एमबीए डिग्री भी हासिल की है। राजेश की सफलता से पिता मोहन राम, माता शांति देवी समेत पूरा परिवार प्रफुल्लित है। साथ ही पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। राजेश को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।