Karan gariya kapkot |
करन गड़िया का हुआ सैनिक स्कूल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन, परिजनों में ख़ुशी
बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाला राजकीय आदर्श प्राथिमक विद्यालय के कई बच्चों का सैनिक स्कूल तथा जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। इन्हीं छात्रों में से एक छात्र करन गड़िया का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। करन गड़िया का सैनिक स्कूल तथा नवोदय के लिए चयन होने पर परिजनों एवं पूरे गाँव में ख़ुशी का माहौल है।
करन सिंह गड़िया |
आपको बता दें कि कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ गाँव पोथिंग निवासी करन गड़िया पुत्र पूर्व सैनिक दयाल सिंह गड़िया ने सैनिक स्कूल एवं जवाहर नवोदय की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दयाल गड़िया से बातचीत के दौरान बताया कि करन गड़िया पहली कक्षा से ही आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट ने पड़ता है। वह 5वीं का छात्र था तभी उसने पिछले कक्षाओं से ही इन परीक्षाओं की तैयारी करते आ रहा था तभी करन की मेहनत रंग लाई और नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल के लिए चयन हो गया। उन्होंने बताया कि करन गड़िया ने 262 अंक प्राप्त कर सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण हासिल की है। करन गड़िया को परीक्षा के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। जिसके बाद यह उपलब्धि हासिल हुई। आपको बता दें कि इसी प्रकार से राजकीय आदर्श प्राथिमक विद्यालय कपकोट के हर वर्ष कई बच्चे सैनिक स्कूल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित होते हैं।