पोथिंग हनुमान मूर्ति |
पोथिंग गाँव में स्थित हनुमान मूर्ति (मंदिर) में हनुमान जयंती पर भव्य अखंड रामायण का किया गया आयोजन
बागेश्वर। कपकोट के पोथिंग गाँव के बीच में स्थित मारुती धाम हनुमान मूर्ति पोथिंग में श्री हनुमान जयंती पर संगीतमय रामयज्ञ अखंड रामायण का भव्य आयोजन किया गया। 22 अप्रैल 2024 यानि कि सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसके बाद मां भगवती मंदिर होते हुए हनुमान मूर्ति तक कलश यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा में गाँव समेत कपकोट से आने वाले श्रद्धालु भी सरयू नदी से जल भरकर कलश यात्रा में शामिल हुए। पूर्व ग्राम प्रधान पोथिंग हरीश जोशी ने बताया कि 22 अप्रैल 2024 सोमवार सुबह कलश यात्रा के बाद रामयज्ञ अखंड रामायण शुभारंभ किया गया। गाँव के सभी दास परिवार द्वारा ढ़ोल दमाओं के साथ कार्यक्रम को और भी मनमोहक बनाया।
उन्होंने बताया कि गाँव के सभी युवा पीढ़ी, नारी शक्ति समेत सभी श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसके पश्चात 23 अप्रैल 2024 को इस कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान भूपाल सिंह अध्यक्ष मां भगवती मंदिर कमेटी पोथिंग, नंदन सिंह कोषाध्यक्ष मां भगवती मंदिर कमेटी पोथिंग, वर्तमान ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेश गड़िया , उप ग्राम प्रधान सतीश जोशी एवं मां भगवती मंदिर कमेटी पोथिंग के सभी सदस्य इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। हरीश जोशी ने बताया कि गाँव में सुख शांति एवं खुशहाली के लिए यह कार्यक्रम किया गया। सभी ग्राम वासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ था तथा इस कार्यक्रम ने एक भव्य रूप लिया। हनुमान जयंती पर सभी श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।