Weather Alert uttarakhand news |
उत्तराखंड में मौसम को लेकर 31 मई को येलो अलर्ट जारी, Weather Alert uttarakhand
उत्तराखंड में मौसम अपना करवट बदल रहा है। जहाँ पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश से तापमान पर गिरावट दिखने को मिला है वहीं मैदानी इलाकों में तपती धूप गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। जैसे की इस तपती गर्मी में लोगों का अपने घरों से बहार निकालना मुश्किल हो गया हैं। उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार बताये जा रहे हैं। तेज हवा के साथ भारी बारिश का होना भी बताया गया है। यही मौसम विभाग ने 31 मई यानि कि शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बीते 29 और 30 मई को प्रदेश के 8 जिलों चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था। जबकि 31 मई को उत्तराखंड में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इस दौरान सभी जिलों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाऐं चलेंगी। बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला 2 जून तक चलेगा।