Header Ad

Kapkot: विधायक गड़िया ने किया आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण और दिए निर्देश

निरीक्षण करते विधायक गड़िया एवं अन्य

विधायक गड़िया ने किया आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण और दिए निर्देश

कपकोट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों आयी आपदा का विधायक सुरेश गढ़िया ने निरीक्षण किया। सुरेश गढ़िया ग्राम पंचायत गैरखेत के जरगाड़ तोक व सिमार तोक सहित आस पास के क्षेत्रों के विभिन्न आपदा ग्रस्त स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुक़सान का ज़ायजा भी लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी से वार्ता कर अतिशीघ्र पीड़ित परिवारों को राहत प्रदान करने हेतु तत्काल आपदा प्रबंधन हेतु समुचित प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिए। वहीं विधायक ने कहा कि मेरे द्वारा विधानसभा क्षेत्र में हो रही भारी बारिश व अतिवृष्ठि पर नजर बनाए रखी है। मैं अधिकारियों के साथ निरंतर सम्पर्क में रहते हुए हालात की समीक्षा कर रहा हूँ। प्रशासन को भी प्रभावित सभी लोगों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है साथ ही संबंधित अधिकारियों को कपकोट विधानसभा के हर क्षेत्र में बारिश एवं आवागमन की स्थिति पर हर घंटे की रिपोर्ट देने एवं प्रशासन को क्षेत्रवासियों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि हमारी विधानसभा आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है अत: हम सभी को मिलकर इस मुसीबत का सामना करना है। मैं आप सभी के सहयोग हेतु लिए हर समय उपलब्ध हूँ आप सभी  इस आपदा के समय संयम से कार्य करें एवं अनावश्यक रूप से आवाजाही से बचे। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष भुवन गढ़िया, ग्राम प्रधान दरवान कपकोटी, तहसीलदार कपकोट बिष्ट, क़ानूनगो त्रिभुवन बोरा, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी, राजेंद्र सिंह राठौर, आनंद मेहता, भूपेश फर्त्याल, सोनू कपकोटी, हरीश कपकोटी, गिरीश राम सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।