Header Ad

Kapkot: कपकोट के हरिमोहन ऐठानी को ग्लोबल प्रेस्टिजियस अवार्ड से किया सम्मानित

हरिमोहन सिंह

कपकोट के हरिमोहन ऐठानी को ग्लोबल प्रेस्टिजियस अवार्ड से किया सम्मानित

उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के अंतर्गत आने वाला तहसील कपकोट के निवासी हरिमोहन सिंह ऐठानी जिन्होंने शिक्षण के क्षेत्र में समर्पण और उत्कृष्टता के प्रतीक कई अवॉर्ड से सम्मनित हुए हैं। आज फिर से दिल्ली की worthy wellness foundation द्वारा हरिमोहन ऐठानी को गणित के क्षेत्र में विभिन्न रिसर्च, विभिन्न नेशनल, वर्ल्ड रिकार्ड्स और अवार्ड के लिए ग्लोबल प्रेस्टिजियस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। गणितज्ञ हरिमोहन सिंह ऐठानी शिक्षा की सच्ची भावना का प्रतीक हैं, युवा दिमागों को ज्ञान से प्रज्वलित करते हैं और उन्हें सितारों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करते हैं।
हरिमोहन सिंह ऐठानी को शिक्षण में उनकी सराहनीय उपलब्धियों, अभूतपूर्व गणितीय अनुसंधान और कई विश्व रिकॉर्ड के लिए सम्मानित किया जा रहा है। उनके समर्पण और विशेषज्ञता ने न केवल गणित के क्षेत्र को समृद्ध किया है बल्कि उत्तराखंड को बहुत गौरव भी दिलाया है। हरिमोहन ऐठानी द्वारा किये गए बेहतरीन कार्य को लेकर बड़ी सफलता हासिल किया है, जिससे पुरे क्षेत्र में ख़ुशी है। कपकोट के ऐठाण गाँव निवासी हरिमोहन ऐठानी गुमान सिंह ऐठानी के पुत्र हैं । जो वर्तमान में गणित विषय के शिक्षक हैं।